भिंड शहर कोतवाली पुलिस ने लहार रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एटीएम बूथ काट रहे आरोपित को पकड़ा है। आरोपित लोडिंग वाहन में गैस सिलिडंर रखकर कटर से एटीएम काटने पहुंचा था। एटीएम बूथ के ऊपर कमरे में रहने वाले युवक की आंख खुल गई। युवक कमरे से बाहर आया तो एटीएम के सामने लोडिंग में गैस सिलिंडर रखा देखा। युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को पकड़ा है। उसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला है। पुलिस ने आरोपित से लोडिंग, गैस सिलेंडर, गैस कटर जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद इस वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन पकड़ में आ गया।
किराएदार नहीं जागता तो कट जाता एटीएम
लहार रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एटीएम बूथ के ऊपर घर में रहने वाले विनोद शर्मा निवासी नुन्हाटा ने बताया शनिवार-रविवार रात करीब 2:45 बजे अचानक बिजली चली गई। बिजली जाने से नींद खुली तो नीचे एटीएम से कुछ आवाजें सुनाईं दीं। विनोद के मुताबिक उसने कमरे से निकलकर बाहर झाका तो एटीएम बूथ के सामने लोडिंग खड़ी थी। लोडिंग में गैस सिलिंडर रखा था। सिलिंडर से पाइप लाइन एटीएम में गई थी। विनोद का कहना है, उसे माजरा समझ आ गया था। इससे उसने पड़ोस में रहने वाले दोस्त गौरव दीक्षित को फोन कर बुलाया। गौरव के आने पर विनोद एटीएम बूथ में गया। बूथ में मुंह पर साफी बांधे आरोपित गैस कटर से एटीएम काट रहा था। गौरव और विनोद को देखकर आरोपित सकपका गया। दोनों दोस्तों ने मिलकर आरोपित को पकड़ लिया। विनोद का कहना है, आरोपित के चेहरे से साफी हटाई तो वह छोटे सिंह का पुरा नुन्हाटा गांव का कुलदीप पुत्र महावली राजावत था। विनोद, गौरव कुछ पूछ पाते कि इस दौरान आरोपित ने कट्टा लिकाल लिया। कट्टा दिखाकर आरोपित भागने लगा।