माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सप्त सागरों में शामिल क्षीरसागर कुंड में लगा फव्वारा कई दिनों से खराब पड़ा है जिसके चलते कुंड की सुंदरता तो बिगड़ी है वही गंदगी की वजह से दुर्गंध भी फैलने लगी है। नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर फव्वारा लगवाया था। लेकिन संधारण की ओर ध्यान नहीं दिया गया।
इन दिनों अधिक मास चल रहा है और सप्तसागर पर महिलाएं पूजा अर्चना के लिए पहुंच रही हैं। सप्त सागरों में क्षीरसागर कुंड शामिल है जहां इन दिनों अव्यवस्था ही नजर आ रही हैं। यहां नगर निगम ने लाखों रुपए कीमत से फाउंटेन फव्वारा लगवाया था। जिससे कुंड की सुंदरता बढ़ गई थी और पानी से उठने वाली दुर्गंध को कम करने का प्रयास किया गया था। पिछले कई दिनों से फव्वारा खराब होकर कुंड के एक किनारे पर पड़ा हुआ है। जिसके संधारण की सुध नहीं ली जा रही है। कुंड के आसपास गंदगी भी दिखाई देने लगी है। अधिक मास में पहुंचने वाली महिलाओं को गंदगी और दुर्गंध की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है।