माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। सीसीटीवी कैमरों की मदद से 2 महिलाओं को पकड़ा गया है जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया। माधवनगर थाना क्षेत्र के कोठी रोड स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल के सामने पिंटू वाडिया फ्रूट की दुकान संचालित करते हैं। शुक्रवार शनिवार रात अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए इलेक्ट्रिक तोल कांटा, तराजू बांट और सेवफल के साथ मौसंबी भी पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की शिकायत दुकान पर काम करने वाले आशीष श्रीवास्तव ने माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखें तो वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाएं सामने आई जिनकी तलाश करने के बाद उन्हें थाना क्षेत्र में ही घूमते हुए पकड़ लिया गया। दोनों ग्राम उज्जैनिया की रहने वाली है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा बरामद किया गया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।