माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। शराबी की हरकतों से परेशान दर्जनों लोग आज सुबह चिमनगंज थाने पहुंचे और शराबी पर कार्रवाई कर उसकी हरकतों पर अंकुश लगाने की बात कही। बताया जा रहा है कि कानीपुरा मार्ग पर बनी तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाला बाबूलाल नामक व्यक्ति शराब पीकर प्रतिदिन हंगामा करता है और रहवासियों को अपशब्द कहता है। इसकी हरकतों से क्षेत्र की महिलाएं भी परेशान हो चुकी है। जिसके चलते आज सुबह क्षेत्र के दर्जनों रहवासी चिमनगंज थाने पहुंचे और शराबी की हरकतों पर अंकुश लगाने के साथ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शराबी की हरकतों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया है। रहवासियों का कहना था कि रात के समय शराबी की हरकतें काफी बढ़ जाती हैं वह बेवजह क्षेत्र में घूम कर लोगों को अपशब्द कहता है। कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उसकी हरकतें कम नहीं हो रही है।