Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

ड्रग चैट में आया दीपिका पादुकोण का नाम, NCB कर सकती है जल्द पूछताछ

मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरे एक्शन में है। इस मामले में रोजाना नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच एनसीबी को जया साहा की मैनेजर करिश्मा की एक वाट्सएप चैट के हाथ लगी है जिसमें ड्रग्स के खरीद-फरोख्त की बात की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैट में ‘D’ मतलब दीपिका पादुकोण है। एजेंसी अब जल्द ही इम मामले में सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) को समन भेजने की तैयारी कर रही है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए थे जो ड्रग्स के इस्तेमाल में शामिल थे।

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई संदिग्ध हालात में मौत से जुड़े इन मामलों में अब तक 19 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। रिया चक्रवर्ती भी न्यायिक हिरासत में है। विशेष एनसीबी अदालत में आज को उसे फिर पेश किया जाना है। उधर, रकुल प्रीत ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले से खुद का नाम जोड़े जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टो पर रोक लगाने की मांग की थी। इस याचिका पर हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र से जवाब तलब किया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: