पुलिस कर रही मामले की जांच
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
गोंदा चौकी में रहने वाले युवक का शव देर रात फांसी के फंदे पर लटका मिला है। वह अपने पिता के साथ रहता था पिता 2 दिन से बाहर गए हुए थे। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि देर रात जानकारी मिली थी कि गोंदा चौकी में रहने वाले रवि पिता जगदीश मालवीय 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम बघेरा तहसील तराना का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है बाहर से दरवाजा बंद है। पुलिस विवेचना के लिए घटनास्थल पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह एस.आई सुरेश क्लेश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान दर्ज किए। इस दौरान सामने आया कि मृतक रवि सती गेट पर बनी दुकान पर काम करता था और अपने पिता के साथ रहता था। 2 दिन से पिता बाहर गए हुए थे रवि ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई। संभावना जताई गई है कि सोमवार दोपहर को ही उसने फांसी का फंदा गले में डाल दिया था। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपी गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।