Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जाट ने किया निरीक्षण, सुनी होमगार्ड जवानों की समस्या

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। आज सुबह देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष कुमार जाट द्वारा जवानों के अंतिम चरण की किट का निरीक्षण किया और सैनिकों का सम्मेलन आयोजित कर दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान निरीक्षण पूरा होने के बाद उन्होंने सैनिकों की समस्याओं को सुनकर मार्गदर्शन और समाधान भी किया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट ने कुछ समय पूर्व ही पदभार ग्रहण किया है उन्होंने होमगार्ड सैनिकों की सेवाओं को बेहतर बनाने और आपदा के समय उनकी भूमिका को लेकर चर्चा भी की समाचार लिखे जाने तक डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सैनिकों की समस्याएं सुन रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: