Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

टियागो गाड़ी चुराने वालों को उज्जैन लेकर आई पुलिस


कार में लगे जीपीएस सिस्टम से चोरों को पकडऩे में हुई आसानी
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

सीएचएल अपोलो के बाहर से जीपीएस लगी टियागो गाड़ी चुराकर भागे दो बदमाशों को नीलगंगााा थाना पुलिस देर रात भोपाल से उज्जैन लेकर आई है। दोनों से पूछताछ के बाद दोपहर में उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों से गाड़ी बरामद कर ली गई है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि लोहे का पुल क्षेत्र में रहने वाले श्याम मालवीय ने सोमवार सुबह थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि सीएचएल अपोलो अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी टाटा टियागो गाड़ी क्रमांक एमपी13 सीसी 5244 अज्ञात बदमाश रात मेंं चुरा कर ले गए हैं। वह गाड़ी पर ड्राइवरी करता है गाड़ी मालिक विकास गर्ग है। उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की गाड़ी़ का सुराग भोपाल जिले के गुनगा थाना क्षेत्र में होना सामने आया। नीलगंगा थाना पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस से संपर्क कर गाड़ी चोरी होना बताया। गुनगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी ट्रेस की और उसमें सवार दो युवकों पकड़ कर नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी। देर शाम एसआई प्रवीण पाठक अपनी टीम के साथ भोपाल पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गाड़ी बरामद करते हुए दोनों को उज्जैन लाया गया। एक आरोपी का नाम अमजद खान और दूसरेे का रवि शर्मा उर्फ फुंसी निवासी उज्जैन होना सामने आया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। अमजद मैजिक चालक है रवी ऑटो चलाता है। दोपहर बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। संभावनाा है शहर सेे चोरी हुए अन्य चार पहिया वाहन की जानकारी दोनों से मिल सकती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: