एक की घटनास्थल पर मौत, दो की हालत गंभीर
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बीती रात देवास रोड पर खड़े टैंकर से बाइक सवार तीन युवक टकरा गए एक की घटनास्थल पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना में शामिल दो सगे भाई थे और एक उनका साथी है।
नरवर थाना पुलिस ने बताया कि देर रात देवास रोड पर दत्ताना हवाई पट्टी के समीप बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे डीजल खत्म होने पर खड़े टैंकर में पीछे से जा घुसे। अंधेरा होने पर उन्हें टैंकर दिखाई नहीं दिया था वही उनकी बाइक की रफ्तार भी तेज थी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 1 को मृत घोषित कर दिया। बाइक नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त के प्रयास किए गए। जिसके बाद सामने आया कि तीनों मुंजा खेड़ी नरवर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतक का नाम बंटी पिता बालाराम मालवीय 27 वर्ष है। घायलों में उसका बड़ा भाई कुंदन 30 वर्ष और साथी राजपाल पिता बसंतीलाल 17 वर्ष शामिल है। परिजन जानकारी लगते ही देर रात जिला अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरी के लिए उज्जैन गए थे रात को वापस घर लौट रहे थे। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मामले में दुर्घटना और मर्ग कायम किया। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। घायल कुंदन और राजपाल की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। दोनों को अंदरूनी चोट लगी है। टैंकर चालक के खिलाफ वाहन सड़क पर खड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है।