उज्जैन। बेटी के मोबाइल पर गंदे मैसेज करने वाले युवकों का विरोध करने पहुंची महिला पर युवकों ने ईट से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की है। ढांचा भवन में रहने वाली महिला की बेटी के मोबाइल पर गंदे मैसेज आ रहे थे बेटी ने मां को मामला बताया जिसके बाद मैसेज भेजने वाले नंबर पर मां ने वीडियो कॉलिंग की। जिसमें घर के समीप रहने वाले राजा और प्रीतम के चेहरे दिखाई दिए। दोनों को देख महिला उनसे अपनी बेटी को मैसेज भेजे जाने का विरोध दर्ज कराने के लिए घर के बाहर आई और दोनों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई। दोनों युवकों ने महिला पर ईंट से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने पर महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चिमनगंज थाना पुलिस के अनुसार घायल महिला वर्षा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद दोनों युवक भाग निकले थे जिनकी तलाश की जा रही है।