Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कमिश्नर ने ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित

दूरभाष पर बार-बार सूचना देने के बाद भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। उज्जैन संभाग कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने संभागीय बैठक से अनुपस्थित रहने पर ऊर्जा विकास निगम के कार्यपालन यंत्री आलोक व्यास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में श्री व्यास का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय उज्जैन रहेगा और वे बिना अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलम्बनकाल में श्री व्यास को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री शर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, मप्रविविकं, विद्युत सुरक्षा, ऊर्जा विकास निगम की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैठक की पूर्व सूचना वाट्सअप ग्रुप पर सभी अधिकारियों को 21 सितम्बर को दी गई थी। आलोक व्यास सूचना दिये जाने के पश्चात भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उन्हें दूरभाष पर भी बैठक में आने की सूचना दी गई, परन्तु इसके बावजूद वे बैठक में उपस्थित नहीं हुए। श्री व्यास द्वारा कमिश्नर के आदेश की एवं वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की जानबूझ कर अवहेलना की गई। स्पष्ट है कि इनके द्वारा शासकीय कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है।

कमिश्नर ने इनके इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए मप्र सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के नियम 3(1) के (एक)(दो)(तीन) के विपरीत होकर कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त गंभीर कृत्य के लिये कमिश्नर श्री शर्मा ने सिविल सेवा आचरण नियम के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री व्यास को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

%d bloggers like this: