उज्जैन। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( बैंक ऑफ इंडिया ) मक्सी रोड उज्जैन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया । संस्थान के निदेशक अमर चंद वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री चंद्रभान तथा छाया भार्गव के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस रोजगार मेले में कुल 8 कंपनियों ने हिस्सा लिया ,जिनमें आइशर ,कॉसमॉस, केप स्ट्रॉन ,यशस्वी ग्रुप तथा भारतीय जीवन बीमा निगम प्रमुख रहीं । इसमें कुल 328 लोगों ने पंजीयन करवाया था । जिसमें से 127 लोगों को आफर लेटर प्रदान किये गए।
वर्तमान परिस्थितियों में कोविड के चलते संस्थान में सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया । इसमें संस्थान के प्रवीण सक्सेना ,शिल्पा निगम तथा कपिल वर्मा की सभी व्यवस्थाओं को बनाएं रखने में महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन होने पर संस्थान के प्रवीण सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी अधिकारियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया