माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चाय की दुकान पर बैठकर शराब पीने वाले युवक को दुकानदार ने रोका और समझाने का प्रयास किया तो नशे में युवक ने पत्थर से हमला कर दिया। दुकानदार के घायल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि उद्योगपुरी में रामचंद्र पिता गंगाराम निवासी प्रीति नगर चाय की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर सोनू नामक युवक आए दिन आकर बैठ जाता है और शराब पीने लगता है। जिसको लेकर रामचंद्र ने उसे शराब पीने से रोका और दुकान पर नहीं बैठने की समझाइश दी तो सोनू ने पत्थर से हमला कर दिया। दुकानदार के घायल होने पर उसका मेडिकल परीक्षण करा कर हमला करने वाले युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।