माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नागदा के बिरलाग्राम में पदस्थ 15वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक को उपचार के लिए उज्जैन लाया गया था जहां उनकी मौत हो गई। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
माधव नगर थाने के एसआई राहुल कामले ने बताया कि बिरलाग्राम में पदस्थ 15 वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक जगदीश चंद्र पिता लक्ष्मी नारायण चौधरी 58 वर्ष को बिरलाग्राम अस्पताल से तबीयत खराब होने के बाद माधव नगर अस्पताल रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। प्रधान आरक्षक रतलाम शिवाजी नगर के रहने वाले थे। कई दिनोंं से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी उन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी थी। बिरलाग्राम अस्पताल से रेफर करने के बाद परिजन उन्हें माधव नगर ले आए थे। आशंका के चलते सभी डॉक्टरी रिपोर्ट देखी गई जिसमें बीमारी के चलतेे ही उनका निधन होने की बात सामने आई है। जिसके चलते मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है।