Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

बाइक से गिरी वृद्धा की हुई मौत


माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। एमआर-5 मार्ग पर बाइक से गिरी वृद्धा को सिर में चोट लगने पर जिला अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। आज सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाने के एएसआई मालवीय ने बताया कि तराना तहसील के सरस्वती नगर में रहने वाली 60 वर्षीय रेखा पति प्रकाश पांडे अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर उज्जैन स्थित अपने घर आ रही थी। एमआर-5 मार्ग नक्षत्र होटल के समीप बाइक का संतुलन बिगडऩे से पीछे बैठी वृद्धा रेखा गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां से परिजन निजी अस्पताल ले गए। कुछ देर बाद वृद्धा की मौत हो गई मामले में मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।
नवजात का मिला शव
देवास रोड ग्राम चंदेसरी प्रेम नगर के बीच सड़क किनारे नवजात का शव पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बरामद किया है। जिसे जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया नागझिरी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर नवजात के परिजनों की तलाश शुरू की है। पुलिस नवजात का पोस्टमार्टम कराकर शव को आज दफना देगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: