पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
उज्जैन। हरि ओम तोल कांटे के समीप झोपड़ी की दीवार में छेद कर सेंध लगाकर चोरी की वारदात करने वाले बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर चुराया माल बरामद करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि 17 सितंबर की रात हरिओम तोल कांटे के समीप सूरज मोंगिया की झोपड़ी में है। अज्ञात बदमाश द्वारा सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। सूरज परिवार के साथ शहर से बाहर अपनी बहन के घर गया हुआ था। लौटने पर उसने चोरी की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। बदमाश द्वारा सोने चांदी के आभूषण और एल ई डी टीवी चुराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुुरू की और संदेह के आधार पर भेरूलाल पिता नाथू लाल चौहान जाति मोंगिया निवासी ग्राम देवली तराना हाल मुकाम कमल कॉलोनी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस को बरगलाता रहा लेकिन सख्त पूछताछ केे चलते वह टूट गया और चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आभूषण बरामद किए हैं। बुधवार को खुलासे के बाद उसेेे न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल भेरूगढ़ भेजा गया।