माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
बदनावर बडऩगर मार्ग पर बुधवार सुबह हुई मजदूरों से भरी आयशर और मनावर के परिवार से भरी तूफान गाड़ी के बीच दुर्घटना में मृतकों की संख्या तीन हो गई। दुर्घटना स्थल पर सबसे पहले तूफान के चालक की मौत होने की जानकारी सामने आई। एक मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।
मनावर से दशा कर्म करने के लिए तूफान गाड़ी में एक परिवार के 16 सदस्य उज्जैन आ रहे थे। बदनावर बडऩगर मार्ग पर ग्राम ढोलाना मोड़ पर उनकी गाड़ी की भिड़ंत उत्तर प्रदेश के मजदूरों से भरी आयशर क्रमांक जीजे 19 एक्स 8280 से हो गई थी। तूफान के चालक गजेंद्र पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तूफान में सवार 14 घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। वही आयशर में सवार घायल मजदूरों को भी उपचार के लिए उज्जैन लाया गया था। जिला अस्पताल में घायल 17 वर्षीय मजदूर आकाश पिता शिवमंगल निवासी उत्तर प्रदेश मौत हो गई थी। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर आज सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया। दोनों वाहनों के बीच हुई दुर्घटना में तूफान में सवार गंभीर रूप से रमेश पिता मांगीलाल पटेल 55 वर्ष निवासी ग्राम टोंकी मनावर को परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए थे। बुधवार दोपहर उसकी भी मौत होने पर नीलगंगा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया था। बडनगर थाना पुलिस ने मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। 15 से अधिक घायलों का उपचार अभी जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है।