माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
मक्सीरोड पिलियाखाल में बुधवार दोपहर नाबालिग डूब गया था। जिसकी तलाश में रेस्क्यू टीम अभियान चला रही थी। आज सुबह 11.00 बजे के लगभग 21 घंटे बाद नाबालिग का शव बरामद किया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया ।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग पिलियाखाल में नहाने गया निखिल पिता रमेश मालवीय 12 वर्ष निवासी अकोदिया हाल मुकाम पांड्याखेड़ी के डूबने की जानकारी सामने आने के बाद से उसकी तलाश में गोताखोरों और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। देर शाम तक जानकारी नहीं मिल पाई थी अंधेरा होने पर तलाश रोक दी गई थी। आज सुबह एक बार फिर उसकी तलाश में अभियान की शुरुआत की गई और कुछ घंटे बाद 11.00 बजे के लगभग उसका शव कुछ ही दूरी पर झाडिय़ों में फंसा होने के दौरान बरामद कर लिया गया। शव को बाहर निकालने पर परिजन पहले उसे घर ले गए, उसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान नाबालिक निखिल खाल में डूब गया था। उसके पिता ड्राइवरी करते हैं 2 दिनों की बारिश के चलते पीलिया खाल में पानी का स्तर काफी बढ़ गया था, और तेज बहाव बना हुआ था जिसकी वजह से निखिल की डूबने से मौत हुई है।
युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाए परिजन
आज सुबह उन्हेल से एक युवक को परिजन मूर्छित हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक को करंट लगना बताया गया है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार उन्हेल के ग्राम सरवाना विनोद पिता रामचंद्र 30 वर्ष को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। और डॉक्टरों को बताया कि करंट लगा है परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में भेज दिया। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच डायरी उन्हेल पुलिस को सौंपी जाएगी।