Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

कोरोना से जंग जीतकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे पुलिस कप्तान श्री सिंह

पुलिस कंट्रोल रूम पर अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर किया अभिवादन
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

योद्धा की तरह कोरोना की जंग में मैदान संभाल रहे पुलिस कप्तान पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। गुरुवार को कोरोना के जंग जीतने के बाद सबसे पहले वह बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। उसके बाद कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला।
पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह कोरोना संक्रमित होने के 15 दिनों बाद गुरुवार को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने नंदीहाल से बाबा को नमन किया उसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम अपने कार्यालय पहुंचे। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी, अमरेंद्र सिंह, आकाश भूरिया कार्यालय के रवि चौबे, दिनेश द्विवेदी और अन्य स्टाफ ने उनका गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। पुलिस कप्तान ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और अपना कार्यभार ग्रहण कर कार्य की शुरुआत की।
गौरतलब है कि 4 माह पूर्व उन्होंने उज्जैन जिले का कार्यभार ग्रहण कर कोरोना की जंग में योद्धा की तरह मैदान संभाला था और दिन-रात संक्रमित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से जागरुकता और कोरोना की जंग जीतने की अपील की थी। वह लगातार मैदान में बने हुए थे आपराधिक मामलों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर उनकी मुस्तैदी काबिले तारीफ बनी हुई थी। इस बीच अचानक वह खुद संक्रमित हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए इंदौर अस्पताल भेजा गया था। जहां से कुछ दिन बाद उन्होंने स्वस्थ होने पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए होम आइसोलेशन की प्रक्रिया का पालन भी पूरा किया। उनके स्वस्थ होने पर पुलिस विभाग में खुशी का माहौल दिखाई दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: