उज्जैन। 2 दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के बाद शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। शुक्रवार को पानी उतरने पर नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई का अभियान शुरू किया है। आज सुबह से फायर फाइटर की मदद से घाट धोने का काम किया जा रहा है।
अगस्त-सितंबर माह में हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी में तीन से चार बार बाढ़ के हालात बन चुके हैं। 2 दिन पूर्व हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार तक शिप्रा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था। घाट पर बने मंदिर पूरी तरह से डूब चुके थे। शुक्रवार को शिप्रा का जल स्तर कम होने के बाद घाटों और मंदिरों में कीचड़ फैला हुआ दिखाई दिया। घाट पर रखे बैरिकेड बाढ़ के पानी में बह गए थे। घाटों पर नगर निगम का अमला आज सुबह फायर फाइटर के साथ पहुंचा और सफाई अभियान की शुरुआत की। पानी में बहे बैरिकेड एकत्रित किए गए हैं। शिप्रा के घाटों का सौंदर्य एक बार फिर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अगस्त और सितंबर माह में चार बार शिप्रा में आए उफान के बाद घाटों की सफाई कर व्यवस्थाएं सुधारी गई है। अगस्त माह में बाढ़ का पानी शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से ऊपर पहुंच गया जिसके चलते घाट पर विद्युत पोल में फाल्ट होने की समस्या भी सामने आई थी। शिप्रा नदी के घाटों पर आस्था का नजारा प्रतिदिन बना रहता है। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसको लेकर नगर निगम लगातार रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहता है।
रेलवे पटरियों पर मिली युवक की लाश
उज्जैन। पुलिस ने स्टेशन मास्टर की सूचना पर रेलवे पटरियों से एक युवक की लाश बरामद की है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि पलसोड़ा मकड़ावन में रेलवे पटरी से एक युवक की लाश स्टेशन मास्टर की सूचना पर बरामद की गई है। युवक ने संभवत: ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं । मृतक के पास से पहचान का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है। फिलहाल मर्ग कायम कर मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष में रखी गई है। पहचान नहीं होने पर पुलिस अंतिम संस्कार कराएगी।