एयर गन के छर्रे हुए बरामद, खिड़की दरवाजों के टूटे कांच
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चार-पांच दिनों से सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मकान पर फायरिंग हो रही है। पुलिस ने छर्रे बरामद किए हैं। एयर गन से इंजीनियर के खिड़की दरवाजों को निशाना बनाया गया है। देर रात पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। अज्ञात बदमाश की तलाश की जा रही है।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वेद नगर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश पिता विजय भावसार का मकान बना हुआ है। आकाश पुणे में काम करता है। लॉक डाउन के बाद से वह अपने घर पर ही है। पिछले चार-पांच दिनों से उसके घर को निशाना बनाया जा रहा है। एक-दो दिन उसने खिड़की के कांच फूटने पर उसने किसी की शरारत होना समझा लेकिन तीसरे दिन फिर घर को निशाना बनाया गया और एयर गन से निकले छर्रे वाशिंग मशीन पर लगे तो उसने मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाना पहुंचकर पुलिस को की। शिकायती आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू की और छर्रे बरामद किए। जांच के दौरान किसी की जानकारी नहीं लग पाई। देर रात अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में एसआई तरुण कुरील का कहना था कि मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही अज्ञात बदमाश को पकड़ा जाएगा। बरामद छर्रे एयर गन के होना प्रतीत हो रहे हैं।