माटी की महिमा न्यूज /तराना
ग्राम ईटावा के पास देर रात सड़क हादसा हो गया। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चौपहिया वाहन में सवार दो दोस्त रूपाखेड़ी से तराना आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनका वाहन 50 फीट गहरी खंती में जा गिरा। इस दुर्घटना में कार सवार दरबारसिंह पिता भगवान सिंह निवासी खेड़ा पचोला गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मुकेश मालवीय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस का चालक गोविंद पाटीदार एवं डॉ. कमलेश राठौर घटना स्थल पहुंचे और घायल को तराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां प्रथमिक उपचार के बाद घायल को उज्जैन सिविल अस्पताल भेजा गया। आज सुबह मृतक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।