Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

धरमबड़ला पहुंच कर खाया जहर, एक्टिवा की डिक्की में रखा सुसाइड नोट

ब्याजखोरों परेशान होकर फोटोग्राफर ने की आत्महत्या
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

उधार लिए रुपयों का ब्याज देने के बाद भी फोटोग्राफर को रुपयों के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था। जिसके चलते उसने बडऩगर मार्ग धरम बडला पहुंच कर जहर खा लिया। उससे पहले सुसाइड नोट लिखकर अपनी एक्टिवा की डिक्की में रखा और दोस्तों को फोन पर जहर खाने की जानकारी दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। आज सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू की है।
नानाखेड़ा अभिषेक नगर में रहने वाला निलेश पिता पद्माकर शेल्के फोटोग्राफर था। फ्रीगंज में आरके स्टूडियो नाम से उसके पिता की दुकान है। निलेश ने कुछ लोगों से रुपए उधार लिए थे जिसका काफी समय से ब्याज भी दे रहा था। लेकिन उसे रुपए के लिए लगातार प्रताडि़त किया जा रहा था। गुरुवार दोपहर एक्टिवा पर सवार होकर निलेश बडऩगर मार्ग धरम बडला पहुंचा और जहर खा लिया। उसने आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट लिखा और अपनी एक्टिवा की डिक्की में रख दिया। हालत बिगडऩे पर उसने दोस्तों को फोन लगाकर कहा कि आखरी सलाम अगले जन्म में मिलेंगे मैंने जहर खा लिया है और धरम बडला पर हूं। उसके दोस्त मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक निलेश की हालत बिगड़ चुकी थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद शाम को निलेश की मौत हो गई। इस बीच उसने दोस्तों से कहा था कि मेरी एक्टिवा पुलिस को सौंप देना। दोस्तों ने घटना स्थल पर लगने वाले चिंतामन थाना पुलिस को एक्टिवा सौंपी और पुलिस को नीलेश की बातें बताई। पुलिस ने एक्टिवा की तलाशी ली तो उसमें से सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें कुछ भाजपा नेता और अन्य लोगों के नाम लिखे हुए थे। उसने अपनी प्रताडऩा की गाथा भी सुसाइड नोट में लिखी थी। मामलेे में चिंतामन थाने के टीआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच की जा रही है। मामले मेंं मर्ग कायम कर आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक नीलेश के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। घटना स्थल की जांच के लिए रात में ही एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ को बुलाया गया था। घटनास्थल से जहर का पाउच बरामद हुआ है वहीं हालत बिगडऩे पर निलेश द्वारा की गई उल्टियां भी घटनास्थल पर होना पाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: