उज्जैन। अनुबंध पत्र पर शादी करने के बाद दूसरे दिन दुल्हन भाग निकली थी जिसे गुरुवार को बस कंडक्टर ने इंदौर से उज्जैन का सफर करते समय पकड़ लिया। नानाखेड़ा अम्बेडकर नगर में रहने वाले बस कंडक्टर शेखर पिता नागूलाल मालवीय ने दिसंबर माह में इंदौर रोड पर रहने वाली कालीबाई नामक महिला के माध्यम से बड़वाह की रहने वाली आशा शिंदे नामक युवती से कोर्ट पहुंचकर अनुबंध पत्र पर शादी की थी। बदले में काली बाई को 15 हजार और आशा के परिजनों को एक लाख रुपए दिए गए थे। शादी के दूसरे दिन ही आशा बस कंडक्टर शेखर की भतीजी के साथ घूमने जाने का कहकर भाग निकली थी। शेखर ने मामले की शिकायत नानाखेड़ा थाना पुलिस से की थी। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया था। इस बीच गुरुवार को शेखर को उक्त लुटेरी दुल्हन इंदौर से उज्जैन आते समय बस में सवार दिखाई दी। उसके साथ एक युवक और युवती भी थे। शेखर ने तीनों को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस के साथ परिजनों को दी। पुलिस और परिजन महामृत्युंजय द्वार के समीप जा पहुंचे। बस के आते ही उक्त महिला आशा और उसके साथ युवक युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। नानाखेड़ा थाने के एसआई तरुण कुरील ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा।