पुलिस ने पकड़ा पिस्टल चाकू बरामद दोपहर में होगा खुलासा
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
सुसनेर और उज्जैन के बदमाश शहर से कुछ किलोमीटर दूर खेत पर बनी टापरी में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। वारदात से पहले ही पुलिस को सूचना मिली और बदमाशों को पकड़ लिया गया। बदमाशों से पिस्टल चाकू और हथियार बरामद किए गए हैं।
चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम लेकोड़ा में खेत पर बनी टापरी में हथियारों से लैस बदमाशों के छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी की टापरी के बाहर मारुति कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने टापरी में दबिश मारी जहां से उज्जैन और सुसनेर के रहने वाले 6 बदमाश हिरासत में आ गए। पुलिस ने मारुति कार जप्त करते हुए बदमाशों के पास से पिस्टल्र चाकू, मिर्ची पाउडर, लाठी बरामद की। थाने लाने पर बदमाश दीपू सेठ पिता शंभू निवासी राजीव रत्न कॉलोनी, गोलू पूर्व आमिर पिता अब्दुल रहमान कोट मोहल्ला, मोहम्मद अनीश पिता युसूफ बेगम बाग कॉलोनी, रामचंद्र पिता कनीराम सेन, हाफिज उल्लाह पिता सनी उल्लाह और इरफान पिता रफीक तीनों निवासी सुसनेर ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनकी योजना डकैती डालने की थी। वह ग्रामीण क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने वाले थे। चिंतामण थाना पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज किया है। दोपहर में मामले का विस्तृत रूप से खुलासा किया जाएगा। फिलहाल बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है।