23 सितंबर से था लापता
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
तेज बारिश के दी लापता हुए 7 साल के बालक की घर के सामने बने नाले में डूबने की आशंका जताई गई थी। 2 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी शुक्रवार को नाले का पानी कम होने के बाद झाडिय़ों में फंसी बालक की लाश बरामद हुई
उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम पगारा में अपने मामा के घर रहने वाला संदीप पिता सेवाराम 7 वर्ष 23 सितंबर को हुई तेज बारिश के दौरान दोपहर के समय अचानक लापता हो गया था। बारिश के चलते घर से कुछ ही दूरी पर बने नाले में उसके डूबने की आशंका व्यक्त की गई थी। नाले में पानी का बहाव काफी तेज था आशंका के चलते 2 दिन से उसकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को नाले में पानी कम होने पर एक बार फिर उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान बालक का शव नाले के आसपास बनी झाडिय़ों में फंसा हुआ बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी थाने पर दर्ज करा दी थी। लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। बालक संदीप मूल रूप से ग्राम खोकरी का रहने वाला था और कुछ सालों से अपने मामा के घर ग्राम पगारा में ही रह रहा था।