उज्जैन। आज सुबह वेद नगर स्थित एक मकान में युवक-युवती के पहुंचने के बाद हंगामे की स्थिति बन गई। क्षेत्रवासियों ने अनैतिक कार्य का आरोप लगाया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। मकान पटवारी का होना सामने आया है। पुलिस ने युवक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
नानाखेड़ा थाने के एसआई रोहित पटेल ने बताया कि वेदनगर में एक पटवारी का मकान बना हुआ है। जिसमें रहने वाले किराएदार कुछ दिन पहले मकान खाली कर चले गए थे। उसके बाद एक युवक ने मकान किराए से लिया था जहां आज सुबह उसका दोस्त एक युवती के साथ पहुंचा था। कुछ लोगों ने युवक युवती के कमरे में जाने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और अनैतिक कार्यों का आरोप लगाकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर युवक युवती को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। बताया जा रहा है कि युवती एकता नगर की रहने वाली है और युवक भैरवगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों साथ में काम करते हैं और एक ही समाज के हैं। दोनों के परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।