उज्जैन। आमने सामने बाइक टकराने की बात पर हुए विवाद में युवक की चेन और हाथ घड़ी गायब हो गई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि दमदमा निवासी तरुण पिता अशोक गुप्ता का लक्ष्मी नगर चौराहे पर बाइक टकराने के बाद दो-तीन युवकों से विवाद हो गया था। तरुण के साथ तीनों युवकों ने मारपीट की। इस दौरान उसकी सोने की चेन और हाथ घड़ी गायब हो गई। मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनकी पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि तरुण ने युवकों द्वारा चेन और घड़ी छीनने की बात कही है। लेकिन पुलिस ने विवाद के दौरान गिरना होकर घूमना बताया है।