रात 9 बजे थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिया था अंजाम
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
वीआईपी थाना माने जाने वाले माधव नगर से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस को चुनौती देते हुए 2 बदमाशों ने वृद्धा के गले से बीती रात 9 बजे चेन झपट ने की वारदात को अंजाम दिया था। जिनका आज सुबह तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
कमलानेहरु मार्ग फ्रीगंज में रहने वाली आशा पति बाबूलाल जैन 60 वर्ष शुक्रवार रात खाना खाने के बाद पड़ोस में रहने वाली पुष्पा पति सत्यनारायण के साथ टहलने निकली थी। रात 9 बजेे के माधवनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और भाग निकले थे। वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज बदमाशों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे।बावजूद आज सुबह का बदमाशोंं का कोई सुराग नहीं लग पाया जिस तरह से बदमाशों ने वारदात की है वह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। बदमाशों को चंद कदमोंं की दूरी पर बने थाने के साथ 100 मीटर की दूरी पर बने पुलिस कंट्रोल रूम का जरा भी खौफ नहीं था। बताया जा रहा है कि बदमाश वृद्धा के गले से एक तोला वजनी सोने की चेन झपट कर भागे हैं। बदमाशों की बाइक रफ्तार भी इतनी तेज थी कि कोई भी नंबर प्लेट पर लिखें नंबर नहीं देख पाया। कुछ दिन पहलेे ही माधवनगर थाना पुलिस ने पूर्व में हुई 3 चैन स्नेचिंग की वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ कर राहत की सांस ली थी लेकिन इस बार बदमाशों ने उनकी नाक के नीचे ही वारदात को अंजाम देकर बड़ी चुनौती दी है।