Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

तेज गति ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, हुई मौत


उज्जैन। आज शाम इंगोरिया थाना अंतर्गत नरसिंगा गौतमपुरा रोड़ पर ट्रेक्टर चालक द्वारा लापरवाहीं पूर्वक और तेज गति ट्रेक्टर चलाने पर संतुलन बिगड गया और रोहित नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब हो कि रोहित पिता दशरथ कलोवता उम्र 27 वर्ष सडक मार्ग से गुजर रहा था उसी वक्त वहीं से ट्रेक्टर जो कि ट्रेक्टर क्रं. एमपी 53 जीए 2951 को चालक द्वारा लापरवाहीं पूर्वक व तेज गति होने के कारण ट्रेक्टर संतुलन बिगड़ गया और टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही रोहित की मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी इंगोरिया पुलिस को मिली वेसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रेक्टर को अपने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। ट्रेक्टर चालक मौके से फरार होना सामने आ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: