Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

खेतों में पड़े हैं घाटों पर लगे बैरिकेड

बारिश के चलते शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता और कम होता नजर आ रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर शिप्रा का जल स्तर बढऩे के साथ घाटों पर लगे बैरिकेड बह गए थे। जलस्तर कम होने के बाद बैरिकेड शिप्रा के आसपास खेतों में और पेड़ों पर लटके नजर आ रहे हैं। अगस्त सितंबर माह में चार बार शिप्रा उफान पर आ चुकी है। हर बार घाटों पर व्यवस्था के लिए लगाए जाने वाले बैरिकेड बह जाते हैं। पानी में बहने और डूबने से अब खराब होने की स्थिति में भी पहुंच चुके हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: