उज्जैन। गोदाम में रखी लहसुन की बोरिया अज्ञात बदमाशों द्वारा चुराने का मामला सामने आने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शहीद नगर में पर्वतसिंह डाबी निवासी दानीगेट का गोदाम है। जहां लहसुन की बोरियों का संग्रह किया गया है। रात में गोदाम की दीवार कूदकर आए कुछ बदमाशों ने सात लहसुन की बोरियां चुरा ली। गोदाम संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।