उज्जैन। लुटेरी दुल्हन और उसके कथित पति को शनिवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। दोनों को पुलिस खंडवा लेकर पंडित की तलाश में जाएगी। नानाखेड़ा थाने के एसआई तरुण कुरील ने बताया कि शादी के दूसरे दिन भागी लुटेरी दुल्हन आशा पति संतोष शिंदे और उसके कथित पति बाबू शिंदे उर्फ शुभम बघेल को 9 माह बाद गुरुवार को हिरासत में लिया था। पूछताछ और खुलासा करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लिया गया है। मामले में फर्जी शादी कराने वाले चंदर नागर पंडित उर्फ चंद्रकांत मंडलोई की फरार है, जिसकी तलाश में दोनों को खंडवा ले जाया जाएगा। वहीं पूछताछ में कुछ और जानकारी मिलने पर पुलिस औरंगाबाद महाराष्ट्र दोनों के घर भी पुलिस की टीम भेजी जा सकती है।