नाबालिग के साथ हुई घटना में एक किशोरी भी शामिल
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपियों को आज पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। आरोपी युवकों के साथ एक किशोरी भी शामिल थी जिसने दुष्कर्म करने वाले युवकों का साथ दिया है।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि ढांचा भवन क्षेत्र के रहने वाली नाबालिग को उसकी सहेली अपने साथ लेकर गई थी। सहेली के कुछ साथी युवक भी उनके साथ बडऩगर तक पहुंचे थे। जहां से नाबालिग को देवास गेट क्षेत्र की एक होटल में लाया गया। जहां उसके साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर 24 घंटे के दौरान चिराग, शुभम, आनंद और मोनू के साथ एक किशोरी को हिरासत में लिया है। आज दोपहर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां से कुछ युवकों रिमांड पर लेकर अपराध की पूरी तस्दीक जाएगी। दुष्कर्म में शामिल एक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।