Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

गड्ढों में बदला सड़क मार्ग, टाटा कंपनी ने बढ़ा रखी मुसीबत

माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर सड़क मार्ग गड्ढों में बदला हुआ दिखाई देने लगा है। साथ ही टाटा कंपनी ने भी शहर में मुसीबत बड़ा कर रखी है जिसके चलते दुर्घटना का अंदेशा बढ़ता जा रहा है।
अगस्त सितंबर माह की बारिश के बाद मौसम खुला नजर आ रहा है। जगह जगह भरा पानी अब उतर चुका है। बारिश के बाद प्रतिवर्ष होने वाली सड़कों की हालत इस बार भी गड्ढों से भरी नजर आने लगी है। आगर रोड मेडिकल कॉलेज जाने वाला मार्ग गड्ढों से भरा नजर आ रहा है। जहां मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी हिचकोले खा रही है। शहर के कई मार्गो पर बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सड़कों के संधारण की और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बढ़ गया है। बारिश की वजह से हुए गड्ढों के साथ ही शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए टाटा कंपनी द्वारा जगह जगह खुदाई की जा रही है। जिसके चलते कई मार्ग वन वे हो गए हैं। बारिश की वजह से हुए गड्ढे और टाटा कंपनी की खुदाई वाहन चलाने वालों के लिए मुसीबत भरा होता जा रहा है। सड़क दुर्घटना के मामले भी बढ़ गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: