Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली l फर्जी होम डिलीवरी का एक नया मामला सामने आया है। यह मामला अनोखा भी है क्योंकि इसमें शराब की डिलीवरी किए जाने का दावा किया जा रहा था। शराब की होम डिलीवरी करने के नाम पर देश के हजारों लोगों को ठगने के इल्जाम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम हुजैफा (25) और हाफिज तुफैल (35) है। यह घटना सबसे पहले 24 जुलाई को प्रकाश में आई। इस फर्जीवाड़े के एक पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि शराब की होम डिलीवरी के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। इस पीडि़त का नाम करन पाल्टा है। पाल्टा ने पुलिस को दी गई शिकायत में सारी बातें बयां की हैं। पाल्टा के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा. विज्ञापन में कहा गया था कि लॉकडाउन के दौरान भी शराब की होम डिलीवरी कराई जाएगी, इसके लिए संपर्क करें।
विज्ञापन पर बाकायदा एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। पाल्टा झांसे में आकर उस मोबाइल नंबर पर कॉल कर बैठे। दूसरी ओर फोन संभालने वाले शख्स ने पाल्टा से कहा कि दो बोतल शराब के लिए फौरन 4 हजार रुपये भेजो। पाल्टा ने रकम तो भेज दी लेकिन उधर से शराब की डिलिवरी नहीं हुई। शराब के लिए परेशान पाल्टा ने दोबारा उस नंबर पर फोन लगाया। फोन के दूसरी ओर बात करते शख्स ने पाल्टा को एक यूपीआई लिंक भेजा। आरोपी ने कहा कि इसे स्कैन कर लें ताकि आपका पैसा रिफंड हो सके। पाल्टा ने जैसे ही क्यूआर कोड पर स्कैन किया, उनके ई-वॉलेट से 20 हजार रुपये गायब हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: