माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
ग्राहक बनकर आए दो बदमाशों ने हजारों रुपए कीमत के आभूषण दुकानदार से नजर बचाकर चोरी कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। बदमाशों के फुटेज सामने आए हैं।
घट्टिया थाना प्रभारी विपिन बाथम ने बताया कि ग्राम कालूखेड़ा में यश पिता राजेश सोनी आभूषण की दुकान संचालित करता है। दुकान पर दो व्यक्ति सोने की बालियां खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने कुछ आभूषण देखें उसके बाद खरीदने से इंकार कर दिया। दोनों के जाने के बाद दुकानदार यश सोनी ने अपने आभूषण एकत्रित कर देखा तो 15 ग्राम गला हुआ सोना, एक मंगलसूत्र, कटोरी बाली, सोने के दाने और लॉकेट गायब था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। विवेचना के लिए पुलिस दुकान पर पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो दोनों बदमाश नजर चुरा कर अपने झूले में आभूषण रखते हुए दिखाई दिए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की है। बदमाशों द्वारा उड़ाए गए आभूषणों की कीमत 80 हजार से अधिक होना बताई गई है।
बढ़ रहा है अपराधों का ग्राफ
लॉकडाउन खुलने के बाद से जिले में वारदातों का ग्राफ बढ़ रहा है। बदमाश सूने मकानों के साथ दुकानों में चोरी को अंजाम दे रहे हैं। वही धोखा धड़ी कर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चैन स्नैचिंग, लूट के साथ वाहन चोरी के मामले भी काफी बढ़ चुके हैं। पुलिस वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधी और बदमाशों पर कार्रवाई की बात कह रही है। बावजूद वारदातें कम नहीं हो रही है। नागझिरी थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। माधव नगर थाने के सामने हुई चैन स्नैचिंग में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है। भाटपचलाना थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ हुई वारदात से बदमाश भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।