उज्जैन। कोरोना काल में प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं। लेकिन फिर भी ऑनलाइन क्लास के नाम पर फीस की वसूली स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही है। इसके विरोध में उज्जैन में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आज सुबह टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जबसे स्कूल लगेंगे तब से ही फीस ली जाए। अगर फीस माफ नहीं की गई तो जिन 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होना हे वहां स्कूली बच्चों के अभिभावक मतदान का बहिष्कार करेंगे।