Domain Registration ID: DF4C6B96B5C7D4F1AAEC93943AAFBAA6D-IN
News That Matters

स्वास्थ्य विभाग के योद्धा हार गए कोरोना की जंग

डॉक्टरों और स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लगातार 6 माह से योद्धा की तरह ड्यूटी कर रहे कंपाउंडर की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिला अस्पताल के अब तक 3 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं जिन्हें आज सुबह 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इमरजेंसी वार्ड में पदस्थ कंपाउंडर अब्दुल वाहिद कुरेशी पिछले 6 माह से कोरोना काल में लगातार अपनी ड्यूटी योद्धा की तरह कर रहे थे। 15 दिन पूर्व उनकी तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से अमलतास अस्पताल भेजा गया था। रविवार को तबियत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन शाम को उनके इंतकाल की खबर सामने आई। जैसे ही जिला अस्पताल में उनके निधन की खबर पहुंची माहौल गमगीन हो गया। अब्दुल वाहिद कुरेशी काफी मिलनसार व्यक्ति थे और वर्षों से ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे। कोरोना काल में उनकी ड्यूटी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। उनके परिवार में दो पुत्र, पत्नी और मां है। उनके भाई भी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए हैं। आज सुबह जिला अस्पताल के आरएमओ कार्यालय के बाहर डाक्टर और स्टाफ ने उन्हें और पूर्व में कोरोना के जंग हार चुके स्टाफ में शामिल नर्स फरजाना और महिला वार्ड बॉय सुशीला बाई को कोरोना योद्धा मानकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस धवन, डॉ. अजय दिवाकर, डॉ. रविंद्र चंद्रावत, डॉ. आरती सोनकेसरिया, आउटडोर में पदस्थ दिलीप मेहरा, प्रेम नाहर, आरएमओ कार्यालय के बालमुकुंद नाहर, रमेश गुप्ता, सिस्टर जैकब, दिलीप वोटके, जयसिंह आदि स्टाफ मौजूद ने 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना योद्धाओं के परिजनों को संभल और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
%d bloggers like this: