उज्जैन। कोरोना काल में बंद स्कूल प्रबंधकों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाकर विद्यार्थियों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसका एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। जिसमें स्कूल टीचर द्वारा फीस जमा नहीं करने पर क्लास और ऑनलाइन ग्रुप से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कूल संचालकों द्वारा ऑनलाइन क्लास संचालित की जा रही है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के अभिभावकों को फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है और स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है। कोरोना काल में बिगड़ी आर्थिक स्थिति के चलते अभिभावक नो स्कूल नो फीस को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अभिभावक गुहार लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री अभिभावकों को आश्वासन दे चुके हैं कि फीस नहीं भरने पर स्कूल से नहीं निकाला जा सकता है। बावजूद इसके सोमवार को कालिदास मांटेसरी स्कूल के टीचर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फीस जमा नहीं करने पर क्लास और ऑनलाइन ग्रुप से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों का गुस्सा और भड़क गया है। निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा लगातार इस तरह की हरकतें की जा रही है जिसको लेकर आए दिन स्कूलों के बाहर प्रदर्शन भी हो रहे हैं। बावजूद स्कूल प्रबंधक फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से भी अब तक फीस को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए है। मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन क्लास के चलते कई बच्चों को आंखों की परेशानी की बातें भी सामने आ चुकी है। अभिभावकों कहना है कि वह ऑनलाइन क्लास के समय अपनी ड्यूटी पर चले जाते हैं वह छोटे बच्चों को अकेले में मोबाइल नहीं सौंप सकते।