माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
जिला अस्पताल से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने गैरेज संचालक को हिरासत में लिया है। वहीं एक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने 4 बाइक बरामद की है।
बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के मामले में पुलिस साइबर सेल टीम के साथ मिलकर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। इस बीच जिला अस्पताल से चोरी हुई बाइक के मामले में कोतवाली पुलिस ने सूरज नगर में रहने वाले गैरेज संचालक को हिरासत में लिया है। जिसके यहां से चार बाइक बरामद की गई है जो चोरी की होना सामने आई है। पुलिस पूछताछ में संचालक द्वारा एक युवक गोपाल का नाम बताया गया है। जिसके द्वारा बाइक उसके गैरेज पर रखी गई थी। पुलिस उक्त युवक को तलाश कर रही है। संभावना है कि वाहन चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा हो सकता है।