उज्जैन 28 सितंबर ।आबकारी विभाग द्वारा विगत दिनों जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों में किए गए निरीक्षण के दौरान उज्जैन शहर में देसी मदिरा दुकान फाजलपुरा, फ्रीगंज नानाखेड़ा एवं विदेशी मंदिर दुकान बड़नगर( मुख्य मार्ग) को अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य बेचते हुए पाया गया ।कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा उक्त चारों दुकानों के लाइसेंस एक दिवस के लिए निलंबित किये गए हैं ।