उज्जैन। आज सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मणि पार्क में रहने वाला गोवर्धन पिता बद्रीलाल 35 वर्ष अपनी पत्नी पवित्रा 31 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम सूरासा जा रहा था। रास्ते में चार-पांच श्वानों का झुंड आ गया जिसके चलते दंपत्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां प्रति की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।