माटी की महिमा न्यूज/उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचक नामावली का सतत अध्ययन एवं दिनांक 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 की कार्यवाही प्रचलित है। मतदाताओं की सुविधा के लिये एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार उज्जैन जिले में टोलफ्री नम्बर 1950 एवं कॉन्टेक्ट सेन्टर की सेवाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कॉन्टेक्ट सेन्टर के लिये श्री हेमन्त अजमेरी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। जिले अथवा जिले से बाहर से कोई भी नागरिक मतदाता जिला कॉन्टेक्ट सेन्टर पर लैंडलाइन फोन अथवा किसी भी सर्विस प्रोइडर कंपनी के मोबाइल फोन से टोलफ्री नम्बर 1950 पर फोन करके मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने, निरसन करने, मतदाता सूची मतदाता पहचान-पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार, मतदान केन्द्र से सम्बन्धित जानकारी, बीएलओ, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिले की भौगोलिक सीमा के बाहर रहते हुए उज्जैन कॉन्टेक्ट सेन्टर पर फोन लगाने के लिये 07341950 डायल करना होगा।