
उज्जैन। आज सुबह चामुंडा माता चौराहा पर दो बाइक के बीच हुई भिड़ंत में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंदौर रोड स्थित ग्राम डेडिंया में रहने वाले बाबूलाल पिता गब्बाजी सूर्यवंशी अपनी पत्नी राजू भाई के साथ बाइक पर सवार होकर घोंसला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। चौराहे पर अचानक तेज रफ्तार में आया बाइक चालक उनसे टकरा गया। मामले में पुलिस ने घायल दंपत्ति के बयान दर्ज किए हैं वही दुर्घटना के दौरान दूसरी बाइक की जानकारी जुटाने के लिए चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।