दो साथियों के साथ गिरफ्तार, दोपहर में होगा खुलासा
उज्जैन। दवा बाजार में दो दुकानों से हुई लाखों की दवाई चोरी के मामले में एक दुकान पर काम करने वाला पूर्व कर्मचारी शामिल होना सामने आया है। दो साथियों के साथ उसे हिरासत में लिया गया है। आज दोपहर में मामले का खुलासा किया जाएगा।
माधव क्लब मार्ग दवा बाजार में अभय एजेंसी और बोबल मेडिसिन सेंटर में कुछ महीनों के दौरान लाखों की महंगी दवाइयां चोरी होने का मामला पिछले दिनों सामने आया था। स्टाफ का मिलान करने पर लाखों की दवा गायब मिली थी। अभय एजेंसी के संचालक अभय कुमार जैन ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाना पुलिस को दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे क फुटेज खंगाले तो वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लग गया। पहचान करने पर सामने आया कि वारदात में शामिल अभय एजेंसी पर काम कर चुका पूर्व कर्मचारी रोहित है। उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई तो उसके दो साथी दीपक और जीवन भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। तीनों से पूछताछ के बाद आज दोपहर को पुलिस मामले का खुलासा करने जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों को रिमांड पर लेकर सत्य पूछताछ की जाएगी। दवाई चोरी के मामले में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस चोरी की दवा खरीदने वाले लोगों को भी आरोपी बना सकती है। रोहित डेढ़ साल पहले काम छोड़ चुका था जिसके बाद उसने कुछ महीनों से अपनी गैंग बनाकर महंगी दवाइयां चोरी करने का काम शुरू कर दिया था। जिसे वह मक्सी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ठिकाने लगा रहा था।
दुकानों का शटर खोलकर करता था वारदात
जानकारी सामने आई है कि रोहित काफी शातिर है उसे लापरवाही के चलते अभय एजेंसी से हटा दिया गया था लेकिन उसने एजेंसी की दुकान नंबर 4 और 104 के ताले की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी रात के समय वहां चाबी से ताला खोलकर अपने साथियों के साथ शुगर कैंसर और हृदयाघात से जुड़ी महंगी दवाओं की चोरी कर लेता था। उसके साथ हिरासत में आए साथी पढ़ाई कर रहे हैं। शौक पूरा करने के लिए वह भी चोरी की वारदात में शामिल हो गए थे।