
फांसी लगाने से पहले काटी हाथों की नस
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
आज सुबह गुरुद्वारे में सिख युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके दोनों हाथों की नस कटी हुई थी। दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा गया। परिजनों के आने पर मृतक के संबंध में जानकारी सामने आ पाएगी।
देवास गेट थाना क्षेत्र के दूध तलाई स्थित गुरुद्वारे के कमरे में एक युवक का शव वहां सेवादार का काम करने वाले लोगों ने खिड़की से देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची दरवाजा अंदर से बंद था। एफएसएल अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड को बुलाया गया। दरवाजा तोडऩे के बाद सामने आया कि फंदा गले में डालने से पहले युवक ने अपने दोनों हाथों की नस काटी थी। मृतक फंदे से लटका हुआ था शव नीचे उतारने के बाद जानकारी जुटाने पर गुरुद्वारे की ओर से बताया गया कि मृतक का नाम कमलजीतसिंह पिता महंगासिंह सुरा निवासी मिश्रीलाल नगर देवास है। रविवार शाम वह दो पहिया वाहन से आया था और ग्वालियर से आना बताकर भोपाल जाने की बात कही थी।
पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से घर से लापता था उसकी गुमशुदगी भी देवास में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है परिजनों के आने के बाद ही मृतक के संबंध में जानकारी सामने आ पाएगी। घटना स्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।