उज्जैन। सोलर प्लांट परिसर में घास काटने का काम करने वाली वृद्धा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद वृद्धा के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
तराना के ग्राम सिद्धीपुर निपानिया में सोलर पावर प्लांट लगा हुआ है। जहां बिजली तैयार की जाती है। प्लांट में घास काटने के लिये गांव की महिलाएं दो सौ रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी पर मजदूरी के लिये जाती है। रविवार को गुलाब बाई पति रामसिंह गुर्जर 52 वर्ष घास काटने गई थी। प्लांट की सोलर प्लेटों में एक साफ्टिंग लगी होती जो आटोमेटिक कुछ-कुछ देर में 2 से 3 बार घूमती है। गुलाबबाई घास काटने के बाद उसके नीचे से निकल रही थी उसी दौरान साफ्ट घूमने लगी। महिला की साड़ी और चोंटी उसमें उलझ गई। वह 2 बार साफ्ट के साथ घूम गई, उसे देख काम कर रही दूसरी महिलाएं दौड़ कर आई, लेकिन उसमें उलझी वृद्धा की मौत हो चुकी थी। प्लांट के कर्मचारी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम किया गया है। हादसे की खबर प्रशासन को लगे पर तहसीलदार अस्पताल पहुंचे थे, उन्होने अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को आर्थिक सहायता सौंपी है।