
दो बच्चों की मां ने भी की आत्महत्या
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन। 10 माह पूर्व हुई शादी के बाद मायके में रह रही नवविवाहिता ने सोमवार को जहर खा लिया था। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां मौत हो गई। दो बच्चों की मां ने भी जहर खाकर आत्महत्या की है।
पान बिहार पुलिस चौकी के ग्राम पचेड़ में रहने वाली विष्णु बाई 22 वर्ष का अप्रैल 2021 में राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या में रहने वाले राहुल के साथ विवाह हुआ था। कुछ महीने पहले विष्णु बाई मायके आ गई थी। सोमवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रात में उसकी मौत हो गई। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने पर पुलिस और अधिकारी घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंचे हैं। जिला अस्पताल में अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल नवविवाहिता द्वारा की गई आत्महत्या का कारण स्पष्ट सामने नहीं आ पाया।
विवाद में खाया जहर
महिदपुर सिटी में रहने वाली सुनीता पति दिलीप जयसवाल 40 वर्ष दो बच्चों की मां थी। सोमवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने आत्महत्या की है। सुनीता का मायका बदनावर में होना बताया जा रहा है। पुलिस मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू करेगी। मामले में मर्ग काम कर पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है।