आभूषण दुकान में बोला था धावा, डेढ़ किलो चांदी और कुछ सोने के आभूषण चोरी
माटी की महिमा न्यूज /उज्जैन
चोरों ने बीती रात तराना के चूड़ी बाजार में धावा बोला। मकान के नीचे ही आभूषण दुकान संचालित करने वाला परिवार जागा तो बदमाशों ने हमले का प्रयास किया। शोर मचाने पर चार बदमाश भाग निकले लेकिन सोने चांदी के आभूषण अपने साथ ले गए थे। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
तराना के चूड़ी बाजार में श्रीराम-कृष्ण ज्वेलर्स का संचालन 70 वर्षीय बसंतीबाई सोनी करती है। संचालन में उसके बेटे भी मदद करते हैं लेकिन दोनों अलग दुकान संचालित करते हैं। परिवार दुकान के ऊपर बने मकान में ही रहता है। बीती रात 2 बजे बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला। शटर उचकाकर अंदर घुसे। इस दौरान दुकान के पिछले हिस्से में बने कमरे में बसंतीबाई सोई हुई थी। पुत्र ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। बदमाशों ने दुकान में सोने और चांदी के आभूषण चोरी करना शुरू किया। इस बीच अवाज सुनकर बसंतीबाई जाग गई। उन्होंने शोर मचाया तो दोनों पुत्र नीचे आए। तभी चार बदमाशों ने डंडे से हमला करने का प्रयास किया। बदमाशों के पास धारदार हथियार भी थे। वृद्धा के पुत्र आशीष ने शोर मचाया। बदमाश भाग निकले। लेकिन करीब डेढ़ किलो चांदी से बने आभूषण और कुछ सोने के आभूषण बदमाश अपने साथ ले गए थे। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। मुख्य बजार होने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन दुकान से आगे जंगल क्षेत्र होने से बदमाश उस ओर भाग निकले थे। वारदात के बाद बदमाशों के फुटेज सामने आए हैं जिसके आधार पर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। तराना थाने का प्रभार संभाल रहे एसआई बाबूलाल चौधरी ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। सोनी परिवार के अनुसार बदमाश डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और कुछ सोने के आभूषण लेकर भागे हैं।
दुकान में कई समय से नहीं भरा था माल
आशीष सोनी के अनुसार 2021 अपै्रल में पिता की कोरोना काल में मौत हो गई थी। पिता दुकान संचालित करते थे। वह दांत का दवाखाना चलाता है। पिता के निधन के बाद मां दुकान संचालित कर रही थी। लेकिन ज्यादा आभूषण नहीं मंगाए जा रहे थे। पिता के समय मंगाए गए आभूषण ही दुकान में रखे हुए थे। नींद से जागने पर बदमाश सभी आभूषण नहीं ले जा पाए।
क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी
आज सुबह आभूषण दुकान में सामने आई चोरी के बाद क्षेत्रवासियों का कहना था कि चूड़ी बाजार मुख्य बाजार में शामिल है। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक काफी आवाजाही बनी रहती है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरीकी वारदातें भी हो रही हैं। अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने रात में वारदात के दौरान परिवार पर हमले का प्रयास भी किया। पुलिस की गश्त क्षेत्र में कमजोर बनी हुई है जिसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं।